Last modified on 20 अप्रैल 2016, at 14:20

कोई आरज़ू नहीं है, कोई मु़द्दा नहीं है/ शकील बँदायूनी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:20, 20 अप्रैल 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
कोई आरज़ू नहीं है, कोई मु़द्दा नहीं है,
तेरा ग़म रहे सलामत, मेरे दिल में क्या नहीं है।

कहां जाम-ए-ग़म की तल्ख़ी, कहाँ ज़िन्दगी का रोना,
मुझे वो दवा मिली है, जो निरी दवा नहीं है।

तू बचाए लाख दामन, मेरा फिर भी है ये दावा,
तेरे दिल में मैं ही मैं हूँ, कोई दूसरा नहीं है।

तुम्हें कह दिया सितमगर, ये कुसूर था ज़बां का,
मुझे तुम मुआफ़ कर दो, मेरा दिल बुरा नहीं है।

मुझे दोस्त कहने वाले, ज़रा दोस्ती निभा ले,
ये मुतालबा<ref>माँग</ref> है हक़ का, कोई इल्तिजा<ref>विनती</ref> नहीं है।

ये उदास-उदास चेहरे, ये हसीं-हसीं तबस्सुम,
तेरी अंजुमन में शायद, कोई आईना नहीं है।

मेरी आंख ने तुझे भी, बाख़ुदा 'शकील' पाया,
मैं समझ रहा था मुझसा, कोई दूसरा नहीं है।

शब्दार्थ
<references/>