Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 22:20

कोई उठा ले इस पृथ्वि को / अनूप सेठी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:20, 4 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस तेल में तेल कम
लहू ज्यादा है

दूध पी लिया अबोध बच्चे ने
यह उसी गैस पर उबला है
जिसमें लहू मिला है

कुछ बनने के लिए सिर खपा रहा है किशोर
सुनसान रात में
लालटेन के पेट में लहू जल रहा है

वक्त से पहुँचा दिया बेटे ने माँ को अस्पताल
एँबुलेंस लहू पर चल कर आई है

तेल रिस गया
लहू जल गया
आदमियों ने नहीं छोड़ा धरती को अपने लायक

कोई उठा ले
किसी दूसरे ग्रह पर रख आए
पृथ्वी को सँभाल कर।
                       (1991)