भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई जज़ा कोई मनसब कोई सिला भी नहीं / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 9 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई जज़ा कोई मनसब कोई सिला भी नहीं I
सितम है उससे किसी को कोई गिला भी नहीं II

अजीब है कि मुझे इस क़दर यगाना लगे,
वो एक शख़्स जो मिलकर मुझे मिला भी नहीं I

हरेक शै में कमी हो गई किसी शै की,
अगरचे उसने जो छोड़ा था वो ख़ला भी नहीं I

तवील उम्र को क्यूँकर तमाम करना है,
नदीम ये मेरा मर्ग़ूब मश्ग़ला भी नहीं I

लो फूँक-फूँक के ताउम्र छाछ पीता रहा,
वो खुशअमल जो कभी दूध से जला भी नहीं I

सितम है सोज़ तुम्हें रास्ता दिखाता रहा,
वो रहनुमा कि जो उस राह पर चला भी नहीं II