भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई तारा फलक से जब टूटा / सबा सीकरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई तारा फलक से जब टूटा
एक चश्मा ज़मीन से फूटा

मैने फेंका था जिसको दुश्मन पर
उसी पत्थर से मेरा सर फूटा

अपनी नज़रों से यूँ गिरा हूँ सबा
जैसे हाथों से आसमाँ छूटा