भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई सितारा-ए-गिर्दाब आश्ना था मैं / सलीम अहमद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:50, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलीम अहमद }} {{KKCatGhazal}} <poem> कोई सितारा-ए-...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई सितारा-ए-गिर्दाब आश्ना था मैं
कि मौज मौज अंधेरों में डूबता था मैं

उस एक चेहरे में आबाद थे कई चेहरे
उस एक शख़्स में किस किस को देखता था मैं

नए सितारे मिरी रौशनी में चलत थे
चराग़ था कि सर-ए-राह जल रहा था मैं

सफ़र में इश्क़ के इक ऐसा मरहला आया
वो ढूँढता था मुझे और खो गया था मैं