भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन कहता ज़िन्दगी तेरा हसीं भी रंग है / हरकीरत हीर

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:39, 10 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन कहता ज़िन्दगी तेरा हसीं भी रंग है
हर बशर<ref>इंसान</ref> दिखता मुझे तुझसे यहाँ तो तंग है

मुश्किलें भी हैं कठिन, तेरे सभी रस्ते मग़र,
ज़िन्दगी की, ज़िन्दगी से, इक सुहानी जंग है

रूप नित देखे बदलते,आज़ हमने प्यार के,
बन गया व्यापार अब ये देख हम तो दंग है

प्यार हमने भी किया था,बेपना तुम से कभी ;
आपकी इस बेरुख़ी से शाम अब बेरंग है

मुस्कुरा देती तुमहारे प्यार में मैं जब कभी;
क्यों मुआ छिप छिप तभी ये देखता सारंग<ref>चांद</ref> है

कौन है जो आज नारे दे रहा कशमीर में?
मार दो गोली उसे पागल दिखे मातंग<ref>हाथी</ref> है

कल मुझे जो कह रहा था 'हीर' तुझसे प्यार है
आज़ देखो जा रहा वो गैर बाँहों संग है

शब्दार्थ
<references/>