भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन कहता है, हम बिछुड़े हैं / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कौन कहता है, हम बिछुड़े हैं
तन से दूर भले हों राधे! मन से सदा जुड़े हैं

मन ही तो है वह वृन्दावन
जहाँ रास होता है क्षण-क्षण
नित्य प्रेम का फाग रहा मन
रंग-अबीर उड़े हैं

मैंने वहीँ मिलन है साधा
नहीं विरह की उसमें बाधा
दिखती पास खड़ी है राधा
जब भी नयन मुड़े हैं

कौन कहता है, हम बिछुड़े हैं
तन से दूर भले हों राधे! मन से सदा जुड़े हैं