Last modified on 28 अप्रैल 2007, at 19:17

क्या आकाश उतर आया है / माखनलाल चतुर्वेदी

Dr.jagdishvyom (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 19:17, 28 अप्रैल 2007 का अवतरण (New page: कवि: माखनलाल चतुर्वेदी Category:कविताएँ Category:माखनलाल चतुर्वेदी ~*~*~*~*~*~*~*~ क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कवि: माखनलाल चतुर्वेदी

~*~*~*~*~*~*~*~

क्या आकाश उतर आया है

दूबों के दरबार में

नीली भूमि हरि हो आई

इस किरणों के ज्वार में।


क्या देखें तरुओं को, उनके

फूल लाल अंगारे हैं

वन के विजन भिखारी ने

वसुधा में हाथ पसारे हैं।


नक्शा उतर गया है बेलों

की अलमस्त जवानी का

युद्ध ठना, मोती की लड़ियों

से दूबों के पानी का।


तुम न नृत्य कर उठो मयूरी

दूबों की हरियाली पर

हंस तरस खायें उस-

मुक्ता बोने वाले माली पर।


ऊँचाई यों फिसल पड़ी है

नीचाई के प्यार में,

क्या आकाश उतर आया है

दूबों के दरबार में?