भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कहा ? / पूनम गुजरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाँव से आ रहे हो।

मेरे लिए लेते आना
घर के मोङ पर बैठे
आधा दर्जन दादाओं की
झोली भर दुआएँ।

बाजार से ले आना
खट्टे मीठे लाल पीले
मुठ्ठी भर बेर।

लेते आना
मास्टर की फटकार
दादी का ओलंभा
भुआ का गुस्सा
दोस्त का उपालंभ
वर्षों हो गए
शहर की नकली मिठास से
मुझे शुगर हो चली है।