भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या क्या पापड़ बेल चुके हैं अब ग़म से घबराना क्या / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या क्या पापड़ बेल चुके हैं अब ग़म से घबराना क्या I
खेल तो सारे खेल चुके हैं अब जी का बहलाना क्या II

तू तो हमारा साथ निभाता तू तो वफ़ा का हामी था
तेरे बिना अब ए ग़मे-जानां जीना क्या मर जाना क्या I

आप अगर नाराज़ न हों तो एक सवाल हमारा है
हाथों पर जब ख़ार उगे हों ज़ख्मों को सहलाना क्या I

हम न कहेंगे कुछ न कहेंगे चुप ही रहेंगे जीवन-भर
नादां को समझाए मूरख दाना को समझाना क्या I

हमसे न कीजे मीठी बातें उसकी हमें दरकार नहीं
आगज़नीं जब करनी ठहरी पानी डाल बुझाना क्या I

पहलू में रक्खा हो पत्थर सर में भरी हो आतिशे-ज़र
उस महफ़िल में शेर सुनाकर मुफ़्त लहू गरमाना क्या I

चाक करो अब अपना दामन सोज़ वगरना खैर नहीं
नंगों की बस्ती में आकर नंगों से शरमाना क्या II