Last modified on 15 जून 2012, at 12:31

क्या तुमने बसंत को आँचल से बाँध रखा है? / पवन कुमार मिश्र

Pawan kumar mishra (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 15 जून 2012 का अवतरण (''''अधखिले है गुलमोहर''' '''और कोयल,''' '''मौन प्रतीक्षारत है...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अधखिले है गुलमोहर

और कोयल,

मौन प्रतीक्षारत है

फूटे नहीं

बौर आम के,

नए पत्तो के अंगारे

अभी भी

ओस से गीले है,

सांझ ने उड़ेल दिया

सारा सिन्दूर

ढाक के फूलो में

पर,

रक्तिम आभा ओझल है

ओ सखी,

क्या तुमने बसंत को

आँचल से बाँध रखा है?