भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्या दास्ताँ थी पहले बयाँ ही नहीं हुई / सिराज अजमली
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 22 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिराज अजमली }} {{KKCatGhazal}} <poem> क्या दास्त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्या दास्ताँ थी पहले बयाँ ही नहीं हुई
फिर यूँ हुआ की सुब्ह अज़ाँ ही नहीं हुई
दुनिया कि दाश्ता से ज़्यादा न थी मुझे
यूँ सारी उम्र फ़िक्र-ए-ज़ियाँ ही नहीं रही
गुल-हा-ए-लुत्फ़ का उसे अम्बार करना था
कम-बख़्त आरज़ू की जवाँ ही नहीं हुई
ता-सुब्ह मेरी लाश रही बे-कफ़न तो क्या
बानू-ए-शाम नौहा-कुनाँ ही नहीं हुई