Last modified on 18 सितम्बर 2011, at 12:50

क्या पता था यह सियासी खेल खेला जायेगा /वीरेन्द्र खरे अकेला

Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:50, 18 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
क्या पता था यह सियासी खेल खेला जाएगा
जीत कर विश्वास गड्ढे में ढकेला जाएगा

सुन रहे हैं मीठेपन का गुर सिखाने के लिए
बाग़ में सीताफलों के इक करेला जाएगा

काम क्या तुझसे पड़ा तू तो गवर्नर हो गया
माफ़ कर दे अब तेरा नखरा न झेला जाएगा

हसरतें अपनी दबा रक्खें कहाँ तक हम ग़रीब
यार कब बस्ती से अपनी उठ के मेला जाएगा

आग को बदनाम करने के तहत उस पर अभी
तेल मिट्टी का बता कर जल उड़ेला जाएगा

माँ ने बापू से कहा-‘होगी कहीं कवि-गोष्ठी
बस वहीं होगा कहाँ अपना ‘अकेला’ जाएगा