Last modified on 30 मार्च 2017, at 16:46

क्या मुकद्दर ने खेल खेला है / चेतन दुबे 'अनिल'

क्या मुकद्दर ने खेल खेला है ।
तेरी यादों का एक मेला है ।

कोई शिकवा - गिला नहीं तुझसे-
जिन्दगी लग रही झमेला है।

मेरी तक़दीर ही निकम्मी है -
कौन किस्मत के संग खेला है ।

दूर तू , दूर मैं हूँ क्या करिए -
चाँदनी रात की ये बेला है ।

जिन्दगी क्या है कुछ नहीं मालूम-
लगती मिट्टी का एक ढेला है।