भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या रक्खा है / सांध्य के ये गीत लो / यतींद्रनाथ राही

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 10 दिसम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतींद्रनाथ राही |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपच हो गया है
भाषण के
इस अमृत-रस को
पी-पी कर
लगता है बस
पियो हलाहल
क्या रक्खा है
यों अब जीकर?

रहो उलझते
इनके उनके
फटे अँगरखों में ही
और नुचाते रहो खाल तुम
भीतर छुपे
बघनखों में ही
कब तक और
करें यश गायन
फटे गोदड़े ही
सी-सी कर?
ऊँट बिलाई लेकर भागी
तुमको
हाँ जी ही कहना है
महामहिम के पदचिन्हों पर
वैतरणी में ही
बहना है
दिनकर के वंशज हो
तो क्या
बेहतर है
रहना रजनीचर!

पूँछ हिलाते
जो संजय जी
सुना रहे
अन्धे सुनते हैं
फोड़ रहे हैं सिर अपना ही
जो
हित या अनहित गुनते हैं
माल मुफ्त
बेरहम पचाओ
व्यर्थ बहाओ मत
श्रम सीकर!