आकाश को
छूना है
सूरज से
मिलना है
कब रुकते हैं वे ?
कोई
साथ चले
न चले
सूरज की उजास
कालजयी
क्या कभी छुआ जा सकेगा ?
क्या सूरज छुआ जा सकेगा ?
शायद हाँ
शायद नहीं
आकाश को
छूना है
सूरज से
मिलना है
कब रुकते हैं वे ?
कोई
साथ चले
न चले
सूरज की उजास
कालजयी
क्या कभी छुआ जा सकेगा ?
क्या सूरज छुआ जा सकेगा ?
शायद हाँ
शायद नहीं