Last modified on 12 सितम्बर 2012, at 13:36

क्या सूरज छुआ जा सकेगा / संगीता गुप्ता


आकाश को
छूना है
सूरज से
मिलना है

कब रुकते हैं वे ?

कोई
साथ चले
न चले

सूरज की उजास
कालजयी

क्या कभी छुआ जा सकेगा ?
क्या सूरज छुआ जा सकेगा ?

शायद हाँ
शायद नहीं