भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यों ? / सुशान्त सुप्रिय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि केवल :
मेंढक ही कुएँ में रहते हैं
चूहे ही बिलों में रहते हैं
कुत्ते ही दुम हिलाते हैं
चमगादड़ ही उल्टा लटकते हैं
दीमक ही सब कुछ चाट जाते हैं
और मच्छर ही ख़ून पी जाते हैं

तो मनुष्य होकर भी
हम लोग यह सब क्यों कर रहे हैं
इंसानियत की आँखों से गिर कर
जीते-जी हम क्यों मर रहे हैं ?