भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुदा से वक़्त-ए-दुआ हम सवाल कर बैठे / महरूम

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:23, 9 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तिलोक चंद 'महरूम' }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़ुदा ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुदा से वक़्त-ए-दुआ हम सवाल कर बैठे
वो बुत भी दिल को ज़रा अब सँभाल कर बैठे

किया है आँख की गर्दिश से पीस कर सुरमा
वो बे-चले ही मुझे पाइमाल कर बैठे

तमाम उम्र परेशाँ रक्खा दम-ए-आख़िर
बला से मेरी परेशाँ वो बाल कर बैठे

चले हैं तूर को मूसा मगर हमें मतलब
के हम बुतों ही में ये देख भाल कर बैठे

रवाँ हैं अश्क किसी के फ़िराक़ में या रब
कोई न पुर्सिश-ए-वजह-ए-मलाल कर बैठे

बुरा हूँ उल्फ़त-ए-ख़ुबाँ का हम-नशीं हम तो
शबाब ही में बुरा अपना हाल कर बैठे

न इल्म है न ज़बाँ है तो किस लिए 'महरूम'
तुम अपने आप को शाएर ख़याल कर बैठे