भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुशफ़हमी / चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 14 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मै…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं खुश हूँ कि
कल सिविल लाइंस चौराहे से
जिस गोलू का अपहरण हुआ
वह मेरा बेटा नहीं था

मैं ख़ुश हूँ इसलिए कि
कर्नलगंज थाने में जो औरत
कल बलात्कार की शिकार हुई
वह मेरी पत्नी नहीं थी

ख़ुश हूँ कि कल दंगाइयों ने
सुलेम सराय में जो दुकान लूटी थी
वह दुकान मेरी नहीं थी
ख़ुश हूँ कि
हिंदू हास्टल के सामने कल
जो स्कूटर जला दिया गया था
वह मेरा नहीं था

इसलिए भी कि कल जी०टी० रोड पर
जिस बुढ़िया को ट्रक ने रौंद डाला
वह मेरी माँ नहीं थी
मुझे ख़ुशी इस बात की भी है कि
कल सरोजनी नायडू अस्पताल में
ग़लत इंजेक्शन की वज़ह से
जिस बच्ची ने दम तोड़ दिया
वह मेरी पिंकी नहीं थी

कल से आज तक
ढेर सारी वज़ह थी खुश होने की
बावजूद इसके
मैं कल सारी रात
ठीक से सो नहीं पाया