Last modified on 8 नवम्बर 2015, at 19:40

ख़ुशी में खुश हुए, तो ग़म में घबराना ही पड़ता है / कुँअर बेचैन

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 8 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़ुशी में खुश हुए, तो ग़म में घबराना ही पड़ता है,
जिए कितना ही कोई, फिर भी मर जाना ही पड़ता है

मिलन की ठंडकों के बाद बिछुड़न की जलन भी है,
कि नदिया में नहाकर रेत पर आना ही पड़ता है

ये माना उम्र भर औरों से टकराते हैं हम लेकिन,
कभी यूं भी हुआ खुद से भी टकराना ही पड़ता है

वो आयेंगे, वो आयेंगे, वो आयेंगे, वो आयेंगे,
ये कह-कहकर 'कुँअर' इस दिल को समझाना ही पड़ता है