भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुश रहता हूँ ग़म में भी / रामश्याम 'हसीन'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ुश रहता हूँ ग़म में भी
ज़्यादा में भी, कम में भी

हम किसके अवगुण देखें
अवगुण हैं जब हम में भी

ऐ दिल! क्या तू पागल है
हँसता है मातम में भी

क्या मुझ जैसा दीवाना
होगा दो आलम में भी

वो भी गुस्सा होते हैं
शोले हैं शबनम में भी