Last modified on 8 दिसम्बर 2016, at 16:08

ख़्वाब सब के महल बँगले हो गये / डी. एम मिश्र

ख़्वाब सब के महल बँगले हो गये
ज़िंदगी के बिंब धॅुघले हो गये।

दृष्टि सोने और चाँदी की जहाँ
भावना के मोल पहले हो गये।

उस जगह से मिट गयीं अनुभूतियाँ
जिस जगह के चाम उजले हो गये।

बादलों को जो चले थे सोखने
पोखरों की भाँति छिछले हो गये।

कौन पहचानेगा मुझको गाँव में
इक ज़माना घर से निकले हो गये।