Last modified on 20 नवम्बर 2013, at 21:09

ख़्वाहिश में सुकूँ की वही शोरिश-ए-तलबी है / सज्जाद बाक़र रिज़वी

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:09, 20 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सज्जाद बाक़र रिज़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़्वाहिश में सुकूँ की वही शोरिश-ए-तलबी है
यानी मुझे ख़ुद मेरी तलब ढूँढ रही है

दिल रखते हैं आइना-ए-दिल ढूँढ रहे हैं
ये उस की तलब है कि वही ख़ुद-तलबी है

तस्वीर में आँखें हैं कि आँखों में है तस्वीर
ओझल हो निगाहों से तो बस दिल पे बनी है

दिन भर तो फिरे शहर में हम-ख़ाक उड़ाते
अब रात हुई चाँद सितारों से ठानी है

हैं उस की तरह सर्द ये बिजली के सुतूँ भी
रौशन हैं मगर आग कहाँ दिल में लगी है

फिर ज़हन की गलियों में सदा गूँजी है कोई
फिर सोच रहे हैं कहीं आवाज़ सुनी है

फिर रूह के काग़ज़ पे खिंची है कोई तस्वीर
है वहम की ये शक्ल कहीं देखी हुई है

कतराए तो हम लाख रह-ए-वहशत-ए-दिल से
कानों में सलासिल की सदा गूँज रही है

‘बाक़र’ मुझे फ़ुर्सत नहीं शोरीदा-सरी की
काँधों पे मेरे सर है की इक दर्द-सारी है