भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खामोशी / सुनीता शानू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखों ने आँखों से
कह दिया सब कुछ
मगर-
जुबाँ खामोश रही-

जब दिल ने
दिल की सुनी आवाज़-
धड़कन
खामोश रही-।

तुम्हारे प्यार की
खुशबू से तृप्त
उठती गिरती साँसे देख
पलकें खामोश रही।