भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिल उठते हैं फूल / सरस्वती माथुर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:13, 4 अक्टूबर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस्वती माथुर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> चिरैया वाह! सुब…)
चिरैया वाह!
सुबह की
अंगड़ाई के साथ ह़ी
कुनमुनाती तुम भी
उठ जाती हो
चहकती हो
पेड़ों के इर्द गिर्द
फुदकती हो
तोड़ती हो रात के
पसरे सन्नाटे को
तुम्हारी तान से
खिल उठते हैं
फूल सो जाते है
रात के चौकीदार
झिलमिलाते तारे और
तुम्हारे गीतों की प्यास
सोख लेती है
हमारे दिलों का समुंदर!