भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खींच कर ले जाएगा अंजार महवर की तरफ़ / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:29, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खींच कर ले जाएगा अंजार महवर की तरफ़
है बदन का रास्ता बाहर से अंदर की तरफ़

वो भी अपने साँस के सैलाब में है लापता
जो मुझे फैला गया मेरे ही मंज़र की तरफ़

अब ख़लाओं को समेटे हर तरफ़ हों गामज़न
आज है मेरा सफ़र अपने ही पैकर की तरफ़

कोई तो पानी की वीरानी को समझेगा कभी
देखता रहता हूँ अब मैं भी समुंदर की तरफ़

ज़ेहन की क़ब्रों में फिर से सूर गूँजा है ‘रियाज़’
तंगी-ए-इज़हार चल इक और महशर की तरफ़