भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुद को जगा / रामकिशोर दाहिया

Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 8 जून 2021 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदमी
जब आदमी को
खा रहा
जिन्दा जला के
और उस
संवेदना को
जी रहा क्यों
गीत गा के

हाथ जिनके
मारते
उनको पकड़ के
रोक पहले
बाद में
एहसास करना
छटपटाहट
और सह ले
प्राण रक्षा के लिए
दो-चार
देना है मिला के

बेबसी
तेरे लिए भर
दूसरे हैं
क्या हुआ है?
वे परिंदे
हैं अगर तो
कौन तू
बंधक सुआ है!
उड़ गगन में
मुक्त मन से
पंख हैं
बैठा भुला के

देख ताकत
सामने की
भागती मजबूरियाँ हैं
ठान ठाने
रह गया तो
दर्द से भी दूरियाँ हैं

है अगर!
जीना खुशी से
रख जरा
खुद को जगाके

-रामकिशोर दाहिया