भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुद भी खुद से बात कभी कर / अशेष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुद भी ख़ुद से बात कभी कर
खुद के दोस्त भी बन कर देखें...

बुरी बात पर टोक के ख़ुद को
अच्छी बात सराह के देखें...

दुनियाँ से चाहे जीत ना पायें
खुद से ख़ुद को जीत के देखें...

छोड़ जाये चाहे सारी दुनियाँ
खुद का साथ न छोड़ के देखें...

दुनियाँ वाले जो भी कहें पर
खुद आत्मावलोकन कर देखें...

कोई भरोसा करे न फिर भी
खुद पर भरोसा कर के देखें...

अपनी खूबी ख़ुद ही ढूँढ के
उसको तराश कर के देखें...

अपनी कमियाँ ख़ुद ही खोज के
उन पर विजय प्राप्त कर देखें...

औरों के लिये बहुत गाते हैं
खुद के लिये भी गा कर देखें...

खुद के दुश्मन ख़ुद ही हैं हम
खुद को दोस्त बना कर देखें...