भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुल्ला खाता है / विजय वाते

Kavita Kosh से
वीनस केशरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:52, 18 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते;ग़ज़ल / वि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जम्हूरियत का यारों ये खुल्ला खाता है
ये हांक लगाता है वो बांग लगाता है

दो पक्ष पेशेवर हैं इस गोल इमारत में
पढता है ये उत्तर तो वो प्रश्न उगाता है

ये अपनी फितरतों की खर्चीली नुमाईश है
ये शोर मचाता है वो हाँथ उठाता है

हम लोग बदलने को चहरे ही बदलते हैं
जो मुल्क का मालिक है वो गाल बजाता है

भत्ते पे पेंशनों पे तो आम सहमति है
तक़रीर ये करता है वो ताली बजाता है

रोटी मकाँ कपड़ा रामो रहीम इज्ज़त
क्या वाडे वो करता है क्या ख़्वाब दिखाता है