Last modified on 6 मार्च 2015, at 12:57

खेत की पकती फ़सल घर आती आती रह गई / महेश कटारे सुगम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:57, 6 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खेत की पकती फ़सल घर आती-आती रह गई ।
रोटियों की लोरियाँ अम्मा सुनाती रह गई ।।

हाथ में पुस्तक पकड़नी थी पकड़ ली मुफ़लिसी,
बेबसी में ज़िन्दगी बस कसमसाती रह गई ।

कोई न निकला मुहूरत न कोई शादी हुई,
साध मेरी हाथ में मेंहदी रचाती रह गई ।

मंज़िलों के रेशमी दामन पकड़ न आ सके
ज़िन्दगी जश्नों के मंसूबे बनाती रह गई ।

थी ख़बर ख़ुशहालियों का दौर आएगा सुगम
राह तकती आँख बस आँसू बहाती रह गई ।

09-02-2015