Last modified on 13 नवम्बर 2008, at 14:38

खेला / बलदेव वंशी

रेले पर रेले पर रेला
क्षण-क्षण बनते-मिटते रूप
पानी का
कैसा
लगा खेल !...