Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 05:55

खेल-खिलौने / किसलय बंद्योपाध्याय

छिन-छिनाकी बुबला-बू,
मेले से लाया बिट्टू।
ढम-ढम ढोलक, बाजी बीन,
गांधी जी के बंदर तीन!
सुनकर भालू की खड़ताल,
नीलू-पीलू हैं बेहाल।
उनका घर है टिंबकटू,
छिन-छिनाकी बुबला-बू!

-साभार: नंदन, सितंबर, 1987, 20