Last modified on 16 दिसम्बर 2014, at 00:48

ख्वाब मेरे भटकते रहे रात भर / महेश कटारे सुगम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 16 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख्वाब मेरे भटकते रहे रात भर ।
नींद के सुर उलझते रहे रात भर ।

प्रश्न वेताल बनकर कसकते रहे,
बोझ बनकर लटकते रहे रात भर ।

सुख के साये गले से नहीं लग सके,
हाथ मेरा झटकते रहे रात भर ।

ज़ख्म जो भी दिए दोस्तों ने दिए,
याद बनकर खटकते रहे रात भर ।

मैं पकड़ता रहा हर ख़ुशी का लम्हा,
हाथ से वो रपटते रहे रात भर ।