भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गंगा की पुकार / शीला तिवारी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 21 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीला तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक सुर में राग ये छिड़ने दे
मुझको मलिन मत होने दे
बहने दे, बहने दे मुझे
अविरल-अविरल बहने दे
मैं गंगा....।
बाँध-पे-बाँध बना डाला
अवरुद्ध हुई मेरी धारा
धीरे-धीरे सिमट रही
कुंठित प्रदूषित तड़प रही
मेरे नीर को मलिन मत होने दे
स्वछन्द पवन संग लहर-लहर गति करने दे
बहने दे, बहने दे,अविरल-अविरल बहने दे
मैं गंगा ....।
जलचर जीवन खो रहे
मेरे तट जल बिना रो रहे
दूषित नीर को झेलती
ऐ मनुष्य! पापों को तेरी धोऊँ क्या
अभिशप्त सी हो रही
मुझको मलिन मत होने दे
उच्चश्रृंखलता से पर्वत नदी से लहर-लहर गति करने दे
बहने दे, बहने दे, अविरल-अविरल बहने दे
मैं गंगा ....।।
धरती पर स्वर्ग मैं लायी हूँ
अलौकिक रूप दिखाती हूँ
दीपों से मुझे पूँजे तू
ऐ मनुष्य ! फिर मेरी पीड़ा न बूझे तू
मानव हित में सदा सोची
हाहाकार रही, चित्कार रही
मुझको मलिन मत होने दे
ले प्रण! मुझे निर्मल-निर्मल बहने दे
एक सुर में राग ये छिड़ने दे
मुझको मलिन मत होने दे
बहने दे, बहने दे, अविरल-अविरल बहने दे
मैं गंगा...।