भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गगन में जब अपना सितारा न देखा / कुँअर बेचैन

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:40, 8 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर बेचैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गगन में जब अपना सितारा न देखा,
तो जीने का कोई सहारा न देखा

नज़र है, मगर वो नज़र क्या कि जिसने,
खुद अपनी नज़र का नज़ारा न देखा

भले वो डुबाए, उबारे कि हमने,
भंवर देख ली तो किनारा न देखा

वो बस नाम का आईना है की जिसने,
कभी हुस्न को खुद संवारा न देखा

तुम्हे जब से देखा, तुम्हे देखते हैं,
कभी मुड़ के खुद को दुबारा न देखा

सभी नफरतों की दवा है मुहब्बत,
कि इससे अलग कोई चारा न देखा

मैं बादल में रोया, हँसा बिजलियों में,
किसी ने ये मेरा इशारा ने देखा

'कुँअर' हम उसी के हुए जा रहे हैं,
जिसे हमने अब तक पुकारा न देखा