Last modified on 16 अक्टूबर 2015, at 10:28

गजरा बेचने वाली स्त्री / निर्मला पुतुल

गजरा बेचने वाली स्त्री
गजरा बेच रही है
वह खुद बदसूरत है
लेकिन दूसरे को सुन्दर बनाने के लिए
सुन्दरता बेच रही है।
गजरा बेचने वाली स्त्री का दिल कोमल है
लेकिन पैर में बिवाइयां फटी हैं
उसने गजरे में पिरो रखे हैं अरमान
उसके अरमान
जो फूलों में गजरे की तरह पिरोए हैं
वह खुद गजरा नहीं लगाती
लेकिन दूसरे को गजरा लगाने की
विशेषताएं बताती हैं
अजीब विडंबना है कि
सुन्दरता बेचने वाली इस असुन्दर स्त्री के
सपनों में आती हैं
कई-कई गजरे वाली स्त्रियां
और इसका उपहास करती हुईं
गुम हो जाती हैं आकाश में
तब गजरों में पिरोए फूल कांटे की तरह
चुभते हैं उसके सीने में!