Last modified on 31 मार्च 2020, at 12:52

गन्ध बावरी हुई / मधु प्रधान

सांझ हुई
मन के आँगन में
गीत विहग उतरे

दूर क्षितिज पर रंग भर गये
बादल फिर अनायास
अनजाने ही कोई आ गया
मन के कितने पास

मुग्धा तरुणाई
माथे पर
कुंकुम तिलक धरे

साधों की पायल झनकी तो
अंगनाई हुलसी
दीप रखे चौरे पर कोई
महक गई तुलसी

मेंहदी और
महावर के रंग
हुये बहुत गहरे

गन्ध बावरी हुई कली से
बांधे नहीं बंधी
ठहर-ठहर कर चली लजीली
सकुचाई ठिठकी

स्वेद- कम्प
रोमांच -पुलक
तन-मन में लहरे