Last modified on 20 जून 2020, at 11:34

गरल घोलते रह गये / ओम नीरव

स्नेह को स्वर्ण से तोलते रह गये।
लोग यों ही गरल घोलते रह गये।

प्रीति-मीरा बिकी तो बिकी मोल बिन,
अर्थ-स्वामी खड़े मोलते रह गये।

अश्रु उनके न पोंछे किसी ने कभी,
व्यर्थ ही लोग जय बोलते रह गये।

सौम्यता-सी कली ने न खोले अधर,
मनचलों-से भ्रमर डोलते रह गये।

पोथियों में मिला सच कहीं भी नहीं,
पृष्ठ के पृष्ठ हम खोलते रह गये।


आधार छन्द–वाचिक स्रग्विणी
मापनी–गालगा गालगा-गालगा गालगा