Last modified on 5 सितम्बर 2010, at 18:11

गरीबी से रईसों की सजी महफ़िल तक आ पहुंचा / सर्वत एम जमाल

Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:11, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गरीबी से रईसों की सजी महफ़िल तक आ पहुँचा

अचानक भूख का अँधा सफर मंजिल तक आ पहुँचा


जिन्हें बचना था उनके वास्ते ढेरों बहाने थे

मुझे तो कत्ल होना था, मैं ख़ुद कातिल तक आ पहुँचा


तरक्की, कामयाबी, ऐश, पैसा, सब तो हासिल हैं

बहुत आसान था जीवन मगर मुश्किल तक आ पहुँचा


क़दम छू लेने वालों की परख में हम ने यह पाया

गुलामी का असर जो खून में था, दिल तक आ पहुँचा


कुँए, तालाब के किस्से तो देहातों में होते थे

ये सूखा मस-अ-ला क्यों शहर के साहिल तक आ पहुँचा