Last modified on 4 नवम्बर 2013, at 08:57

गर्द-बाद-ए-शरार हैं हम लोग / अमीर हम्ज़ा साक़िब

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:57, 4 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमीर हम्ज़ा साक़िब }} {{KKCatGhazal}} <poem> गर्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गर्द-बाद-ए-शरार हैं हम लोग
किस के जी का ग़ुबार हैं हम लोग

आ के हासिल हो नाज़-ए-इज़्ज़-ओ-शरफ़
आ तेरी रह-गुज़ार हैं हम लोग

बे-कजावा है नाक़ा-ए-दुनिया
और ज़ख़्मी सवार हैं हम लोग

जब्र जे बाब में फ़िरोज़ाँ है
हासिल-ए-इख़्तियार हैं हम लोग

फिर बदन में थकन की गर्द लिए
फिर लब-ए-जू-ए-बार हैं हम लोग

बाद-ए-सर-सर कभी तो बाद-ए-सुमूम
मौज़-ए-ख़ाक-सार हैं हम लोग

चस्म-ए-नर्गिस मगर अलील भी है
किस लिए बे-किनार हैं हम लोग