Last modified on 17 अगस्त 2013, at 12:28

गर्मी-ए-पहलू-ए-दिलदार ने सोने न दिया / शहबाज़ 'नदीम' ज़ियाई

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:28, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहबाज़ 'नदीम' ज़ियाई }} {{KKCatGhazal}} <poem> गर...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गर्मी-ए-पहलू-ए-दिलदार ने सोने न दिया
मुझ को रंगीनी-ए-अफ़कार ने सोने न दिया

यूँ ही तकता रहा तारों को सहर होने तक
रात भर दीदा-ए-बेदार ने सोने न दिया

रात भर लज़्ज़त-ए-क़ुर्बत से रहा महव-ए-कलाम
रात भर मुझ को मिरे यार न सोने न दिया

रात भर जागा किए पलकें न झपकीं हम ने
रात भर इश्क़ के आज़ार ने सोने न दिया

रात भर दिल के धड़कने की सदा आती रही
रात भर साया-ए-दीवार ने सोने न दिया

रात भर याद-ए-गुज़िश्ता ने सताया मुझ को
रात भर चश्म-ए-गोहर-बार ने सोने न दिया

रात भर खुल न सका मुझ पे किसी तौर ‘नदीम’
रात भर हुस्न-ए-पुर-असरार ने सोने न दिया