Last modified on 13 नवम्बर 2009, at 20:53

गर तुझमें है वफ़ा तो जफ़ाकार कौन है / सौदा

गर तुझमें है वफ़ा तो जफ़ाकार कौन है
दिलदार तू हुआ तो दिल-आज़ार कौन है
हर आन देखता हूँ मैं अपने सनम को शैख़
तेरे ख़ुदा का तालिबे-दीदार कौन है