भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़मों को भूल जाना आ गया है / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़मों को भूल जाना आ गया है
हमें भी मुस्कुराना आ गया है
 
कोई काँटों से जाकर आज कह दे
हमें दामन बचाना आ गया है
 
लहू इंसान का है आज पानी
अरे कैसा ज़माना आ गया है
 
मैं हूँ दुःख दर्द में शामिल सभी के
मुझे अपना बनाना आ गया है
 
उतारो कब्र में अब मेरे यारो
के अब मेरा ठिकाना आ गया है
 
ज़मीर अपना गँवा कर आदमी को
फ़क़त पैसा कमाना आ गया है
 
कोई उनसे सिया बस इतना कह दे
की मौसम अब सुहाना आ गया है