Last modified on 24 अप्रैल 2020, at 22:33

ग़म की हर जा बरात मिलती है / हरिराज सिंह 'नूर'

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 24 अप्रैल 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ग़म की हर जा बरात मिलती है।
नर्म अश्कों से रात मिलती है।

ज़िन्दगी में बशर को वैसे भी,
जीत से पहले मात मिलती है।

बारिशों में शजर के गिरने से,
भीगी ताइर की ज़ात मिलती है।

ख़ुशनसीबों को, वो जहाँ जाएँ,
मुतमइन कायनात मिलती है।

‘नूर’ देखो निज़ामें-कुदरत को,
हार कर ही नजात मिलती है।