Last modified on 17 अगस्त 2013, at 11:58

ग़म दो आलम का जो मिलता है तो ग़म होता है / 'शमीम' करहानी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='शमीम' करहानी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ग़म दो आलम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ग़म दो आलम का जो मिलता है तो ग़म होता है
कि ये बादा भी मिरे ज़र्फ़ से कम होता है

कब मिरी शाम-ए-तमन्ना को मिलेगा ऐ दोस्त
वो सवेरा जो तिरा नक़्श-ए-क़दम होता है

बे-ख़बर फूल को भी खींच के पत्थर पे न मार
कि दिल-ए-संग में ख़्वाबीदा सनम होता है

हाए वो महवियत-ए-दीद का आलम जिस वक़्त
अपनी पलकों का झपकना भी सितम होता है

ग़म हुआ करता है आग़ाज़ में अपना लेकिन
वही बढ़ता है तो हर एक का ग़म होता है

इश्क़ कर देता है जब आँख पे जादू तो ‘शमीम’
दैर होता है नज़र में न हरम होता है