Last modified on 26 जून 2011, at 01:31

ग़म बहुत, दर्द बहुत, टीस बहुत, आह बहुत / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:31, 26 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


ग़म बहुत, दर्द बहुत, टीस बहुत, आह बहुत
फिर भी दिल को है उसी बेरहम की चाह बहुत

हमने माना कि खुशी आपको होती इसमें
हैं मगर आपकी खुशियों से हम तबाह बहुत

क्या हुआ अब जो इधर रुख नहीं करता कोई
चाह है तो मिलेगी बंदगी की राह बहुत

हाय! उस दूध की धोई नज़र का भोलापन!
सैंकडों खून भी करके है बेगुनाह बहुत

यों तो उस दिल में बसी आपकी सूरत ही, गुलाब!
है मगर और भी फूलों से रस्मो-राह बहुत