भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़म से जब घबराओगे तुम / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़म से जब घबराओगे तुम
तब कैसे जी पाओगे तुम

औरों के गर रहे भरोसे
तो जल्दी थक जाओगे तुम

आज नहीं कल कहकर कब तक
बच्चों को बहलाओगे तुम

बदले दिन फिर रंग बदलेंगे
दिन पे जो इठलाओगे तुम

कितने दिन तक झूठ बोलकर
दुनिया को भरमाओगे तुम

भूले जो एहसान किसी का
तो बेहद पछताओगे तुम

लिख तो डाला लेकिन कैसे
‘हरि’ को ख़त पहुँचाओगे तुम