भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़र मेरी ज़िन्दगी है तो मेरे बस में क्यूँ नहीं है / आशीष जोग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ग़र मेरी ज़िन्दगी है तो मेरे बस में क्यूँ नहीं है,
क्यूँ ज़िन्दगी में अपनी बेबस जिया करें|

ये जो लोग हैं पराये मेरी ज़िन्दगी में क्यूँ हैं,
क्यूँ ये करें सितम और क्यूँ हम सहा करें |

मिलती नहीं है सबको इक ज़िन्दगी मुकम्मल,
अब जो भी है यही है अब क्या गिला करें |