Last modified on 18 मार्च 2015, at 15:29

गाय / दीनदयाल शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:29, 18 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> सरल सहज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सरल सहज सी गाय हमारी,
लगती हमको सबसे प्यारी ।

कई रंगों की होती है यह,
गलकंबल की शोभा न्यारी ।

सिर्फ़ दूध ही नहीं देती यह,
घी दही मक्खन देती भारी ।

बछड़ा इसका बैल बने तब,
करे खेत की जुताई सारी ।

देव करोड़ों का ये घर है,
इसको पूजें मिटे बीमारी ।

वैद्य हकीम बतायें सारे,
इसकी सब चीज़ें गुणकारी ।।