Last modified on 21 अगस्त 2022, at 18:04

गिरिजाकुमार माथुर

गिरिजाकुमार माथुर
Girijakumar-mathur.jpg
जन्म 22 अगस्त 1919
निधन 10 जनवरी 1994
उपनाम
जन्म स्थान अशोकनगर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मंजीर (1941), नाश और निर्माण (1946), धूप के धान (1954), जनमक़ैद (1957), मुझे और अभी कहना है, शिलापंख चमकीले (नाटक-संग्र, 1961), जो बंध नहीं सका, मैं वक़्त के हूँ सामने, भीतरी नदी की यात्रा, छाया मत छूना मन
विविध
शलाका सम्मान , साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित।।।
जीवन परिचय
गिरिजाकुमार माथुर / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

कविता-संग्रह

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ